Home Breaking U-Turn पर यूटर्न… मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर नरम पड़े ट्रंप,...
Hindi English Punjabi

U-Turn पर यूटर्न… मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर नरम पड़े ट्रंप, ट्रूडो से फोन पर बात कर टैरिफ पर दिए राहत के संकेत

Tue, 04 Feb 2025: Fact Recorder

Donald Trump Canada conflict ट्रंप लगातार यूटर्न लेते दिख रहे हैं। दरअसल शपथ लेने के बाद से अमेरिकी राट्रपति दूसरे देशों पर टैरिफ की बरसात कर रहे थे। लेकिन बीते दिन उन्होंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात कर टैरिफ को टालने पर सहमति जताई। अब डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की।

  1. जस्टिन ट्रूडो की डोनाल्ड ट्रंप से हुई फोन पर बात
  2. कनाडाई पीएम बोले- अमेरिका अभी नहीं लगाएगा कोई टैरिफ

 कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप के टैरिफ वॉर की घोषणा के बाद दोनों नेताओं में यह पहली बातचीत थी।

ट्रंप लगातार यूटर्न लेते दिख रहे हैं। दरअसल, शपथ लेने के बाद से अमेरिकी राट्रपति दूसरे देशों पर टैरिफ की बरसात कर रहे थे। लेकिन बीते दिन उन्होंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात कर टैरिफ को टालने पर सहमति जताई

ट्रूडो से की फोन पर बात

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की। ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने निर्यात पर लगाए गए 25% टैरिफ को “कम से कम 30 दिनों” के लिए रोकने पर सहमति जताई है।