27 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर और पहला गाना ‘मातृभूमि’ पहले ही सामने आ चुका है, हालांकि इन दोनों के बाद सलमान खान को एक्टिंग और एक्सप्रेशंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
अब फिल्म की रिलीज से करीब ढाई महीने पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि सलमान खान एक बार फिर ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर लौट आए हैं, जबकि फिल्म की मुख्य शूटिंग दिसंबर 2025 में ही पूरी हो चुकी थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर दोबारा शूटिंग की जरूरत क्यों पड़ी?
15 दिन का होगा पैचवर्क और एक्स्ट्रा शूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस वक्त डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और पूरी टीम के साथ मिलकर पैचवर्क और एडिशनल शूटिंग कर रहे हैं। यह शूटिंग करीब 15 दिनों के शेड्यूल की बताई जा रही है। इस दौरान फिल्म में कुछ नए सीन जोड़े जा रहे हैं, जिनमें एक्शन सीक्वेंस भी शामिल हैं।
सलमान खान ने क्यों लिया फैसला?
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का मानना है कि ये अतिरिक्त सीन कहानी के लिए बेहद जरूरी हैं। एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और वह किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते। सलमान का मानना है कि इन नए सीन के जुड़ने से फिल्म का इमोशनल और ड्रामेटिक असर और मजबूत होगा।
हालांकि, पैचवर्क की प्लानिंग पहले से थी, लेकिन कुछ एक्स्ट्रा सीन आखिरी वक्त पर जोड़े गए हैं। इसके लिए सलमान खान खुद पूरी तरह तैयार हैं और फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
मेकर्स के पास अभी है वक्त
चूंकि फिल्म की रिलीज में अभी ढाई महीने का समय बाकी है, ऐसे में मेकर्स को पोस्ट-प्रोडक्शन और फाइनल टच देने के लिए पर्याप्त वक्त मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि तय समय पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हालांकि, अगर आगे किसी तरह का बदलाव होता है तो मेकर्स की टेंशन जरूर बढ़ सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की यह मेहनत फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत वापसी दिला पाती है या नहीं।













