अगर आप भी सावन के इस पावन महीने में शिव मंदिर जाने का प्लान बना रही हैं, तो अपने आउटफिट का खास ध्यान रखें। मंदिर के माहौल और पवित्रता के हिसाब से पहनावा चुनना जरूरी होता है। आइए जानें सावन के दौरान मंदिर के लिए कौन-कौन से आउटफिट्स उपयुक्त रहेंगे:
साड़ी
सावन में सिर्फ हरी साड़ी ही नहीं, आप लाल रंग की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि साड़ी का पल्लू अच्छी तरह से सजा हो, क्योंकि खुला पल्लू भीड़ में परेशानी कर सकता है। बालों को खुला रखने की बजाय मेसी बन बनाएं और गजरा लगाना न भूलें।
प्लाजो सूट
अगर आपको साड़ी पहनना आरामदायक नहीं लगता, तो प्लाजो सूट भी अच्छा विकल्प है। प्लाजो सूट पहनकर आप आराम से जमीन पर बैठकर पूजा कर सकती हैं। चूड़ीदार पायजामी पहनने से बचें क्योंकि यह मंदिर में उलझन पैदा कर सकती है।
पैंट-कुर्ता सेट
हल्का और क्लासी लुक चाहते हैं तो हरे रंग की पैंट और कुर्ता पहन सकती हैं। बालों को हाफ टाई करें ताकि खुले बाल परेशान न करें। पैरों में फ्लैट्स पहनें, जो आरामदायक होने के साथ मंदिर के लिए सही विकल्प हैं।
रंगों का खास ख्याल
शिव मंदिर में काले और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचें। मंदिर में हरे रंग का आउटफिट सबसे शुभ माना जाता है। अगर हरा नहीं है तो पीला, लाल या गुलाबी रंग भी पहन सकते हैं। काले और नीले रंग से परहेज जरूर करें।
अंतिम सुझाव
सावन के महीने में शिव मंदिर जाकर पूजा करने का अपना एक खास महत्त्व है। ऐसे में सादगी और पारंपरिकता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त और आरामदायक कपड़े पहनें। इससे न केवल आपका लुक अच्छा दिखेगा, बल्कि आप भक्ति में भी मन लगाकर शामिल हो सकेंगी। इस सावन, अपने पहनावे से भक्ति और सादगी का संगम बनाएं और भोलेनाथ के दर्शन का आनंद लें।