India–Pakistan तनाव पर ट्रंप के दावे से मचा सियासी घमासान; कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

India–Pakistan तनाव पर ट्रंप के दावे से मचा सियासी घमासान; कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने भारत–पाकिस्तान संघर्ष को खत्म करने का दावा दोहराया है, ने भारतीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी–ट्रंप की तथाकथित ‘हग्लोमैसी’ अब पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 10 मई 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अचानक रुकने की जानकारी देने के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने कम से कम 61 बार यह दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के चलते भारत–पाकिस्तान संघर्ष रोका गया। कांग्रेस का कहना है कि अमेरिका की ओर से लगातार किए जा रहे इन दावों ने पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं, भारत सरकार का कहना है कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा कोई मध्यस्थता नहीं की गई और भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ अपने स्वतंत्र निर्णय लिए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई के उद्देश्य से शुरू हुआ था, जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद किया गया था।