25 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप ने लगाया साजिश का आरोप, बोले- “ये घटनाएं इत्तेफाक नहीं”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शामिल होने के दौरान उनके साथ तीन संदिग्ध घटनाएं हुईं। इनमें एस्केलेटर का अचानक रुकना, टेलीप्रॉम्प्टर का बंद हो जाना और भाषण के दौरान माइक की खराबी शामिल है। ट्रंप ने कहा कि यह सब महज इत्तेफाक नहीं बल्कि उनके खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है।
ट्रंप ने की सीक्रेट सर्विस जांच की मांग
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि एस्केलेटर रुकने की फुटेज सुरक्षित रखी जाए ताकि सीक्रेट सर्विस इसकी जांच कर सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन लोगों ने यह किया है उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र का स्पष्टीकरण
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने सफाई दी कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के एक वीडियोग्राफर ने संभवतः गलती से एस्केलेटर का स्टॉप बटन दबा दिया था। वहीं, अधिकारियों ने यह भी कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर का संचालन संयुक्त राष्ट्र नहीं बल्कि व्हाइट हाउस खुद करता है, इसलिए इस मामले में संस्था पर आरोप लगाना उचित नहीं है।
भाषण के दौरान तकनीकी दिक्कतें
ट्रंप ने बताया कि भाषण देते समय उनका माइक सही से काम नहीं कर रहा था और श्रोताओं तक उनकी आवाज स्पष्ट रूप से नहीं पहुंच पाई। यहां तक कि उनकी पत्नी मेलानिया ने भी उन्हें कहा कि वह उनका भाषण साफ-साफ नहीं सुन सकीं। ट्रंप ने इसे तीसरी “साजिश” करार दिया।
फंडिंग संकट से जूझ रहा है UN
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में एस्केलेटर या लिफ्ट खराब होने की घटनाएं आम हैं। हाल के महीनों में न्यूयॉर्क और जिनेवा स्थित दफ्तरों ने वित्तीय संकट के चलते कई बार इन्हें अस्थायी रूप से बंद भी किया है। अमेरिका से फंडिंग में देरी को इसकी मुख्य वजह माना जाता है।













