ट्रंप बोले- ‘आप बहुत खूबसूरत हैं’, इटली की पीएम मेलोनी की तारीफ; तुर्किये राष्ट्रपति ने की खास अपील

ट्रंप बोले- ‘आप बहुत खूबसूरत हैं’, इटली की पीएम मेलोनी की तारीफ; तुर्किये राष्ट्रपति ने की खास अपील

14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: गाजा शांति सम्मेलन में छाईं इटली की पीएम मेलोनी, ट्रंप ने की जमकर तारीफ, एर्दोगन ने की मजेदार अपील

मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन में इस बार इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी केंद्र में रहीं। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन दोनों ही नेताओं ने मेलोनी की ओर खास ध्यान दिया — एक ने तारीफ की, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में अपील कर सबको हंसा दिया।

सम्मेलन की अध्यक्षता ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने की। इस दौरान ट्रंप ने मंच से कहा,

“हमारे बीच एक युवा महिला हैं, जिनके बारे में मैं कहूंगा कि वह बहुत खूबसूरत और अद्भुत हैं। इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वह एक सफल नेता हैं।”
उनकी इस बात पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

वहीं, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मेलोनी से कहा,

“आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन अब आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए।”
उनकी यह बात सुनकर पास बैठे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जोर से हंस पड़े और बोले, “यह असंभव है।”

इस दौरान ट्रंप ने सम्मेलन में विश्व शांति पर भी जोर दिया और कहा कि,

“तीसरा विश्व युद्ध मध्य पूर्व में नहीं होगा, और उम्मीद है कि वह कभी होगा ही नहीं।”

सोशल मीडिया पर अब इस सम्मेलन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें ट्रंप और एर्दोगन की मेलोनी से हुई यह बातचीत चर्चा का विषय बनी हुई है।