ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘नेक इंसान’: रूस-भारत तेल व्यापार और टैरिफ नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान

05 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के बीच व्यापार को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनकी खुले तौर पर तारीफ की और उन्हें “बहुत अच्छे” और “नेक इंसान” बताया। ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति, भारत-रूस तेल व्यापार और रूस व वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पर भी टिप्पणी की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक ऑडियो संदेश के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टैरिफ नीतियों का असर भारत के रूस से तेल आयात के फैसलों पर पड़ा है। ट्रंप का दावा है कि अमेरिका की संभावित टैरिफ कार्रवाई को देखते हुए भारत को अपने कदमों पर दोबारा विचार करना पड़ा।

भारत-रूस व्यापार पर सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के रुख से भली-भांति वाकिफ थे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे जानते थे कि मैं इस मुद्दे पर खुश नहीं हूं। उन्हें यह भी पता था कि अमेरिका बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकता है।”

इसके साथ ही ट्रंप ने रूस और वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति को लेकर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था बेहद खराब हालात में है। वेनेजुएला को लेकर ट्रंप ने वहां हाल ही में हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और देश की कमजोर अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया।

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को भारत-अमेरिका संबंधों, वैश्विक व्यापार और भू-राजनीति के संदर्भ में अहम माना जा रहा है। खास तौर पर भारत-रूस तेल व्यापार और अमेरिकी टैरिफ नीति पर उनके शब्दों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई चर्चा शुरू हो गई है।