ट्रंप ने ईजे एंटनी को ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स का प्रमुख नियुक्त किया, एजेंसी रखती है नौकरी व महंगाई का रिकॉर्ड

ट्रंप ने ईजे एंटनी को ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स का प्रमुख नियुक्त किया, एजेंसी रखती है नौकरी व महंगाई का रिकॉर्ड

12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूढ़िवादी अर्थशास्त्री ईजे एंटनी को ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) के प्रमुख पद के लिए नामित किया है। यह संघीय एजेंसी देश में नौकरी और महंगाई से जुड़े आधिकारिक आंकड़े तैयार और जारी करती है। एंटनी वर्तमान में कंजर्वेटिव थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति को प्रभावी होने से पहले अमेरिकी सीनेट की मंजूरी मिलना आवश्यक है।