ट्रंप ने फिर कहा- भारत-पाक सीजफायर अमेरिका की सफलता

भारत-पाक संघर्ष विराम का श्रेय लेने पर अड़े ट्रंप, अमेरिका की भूमिका पर उठे सवाल

17 मई, 2025 Fact Recorder

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई से लागू संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि यह अमेरिका की कूटनीतिक सफलता है। बीते आठ दिनों में ट्रंप ने सातवीं बार यह बयान दिया है, जबकि भारत सरकार पहले ही इन दावों का खंडन कर चुकी है।

दरअसल, भारतीय सेना ने नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में सफल रहा है और यह उनके प्रशासन की उपलब्धि है। यह बयान उन्होंने वाशिंगटन लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।

ट्रंप ने कतर स्थित अल उदीद एयरबेस पर भी सैनिकों को संबोधित करते हुए अपने दावे को दोहराया। हालांकि, अमेरिका के विदेश विभाग ने इससे अधिक संयमित रुख अपनाते हुए कहा कि वे भारत-पाक सीजफायर से खुश हैं और दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

हालांकि, 15 मई को ट्रंप ने अपने पुराने बयानों से यू-टर्न लेते हुए कोई सीधा श्रेय नहीं लिया, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। भारत समेत कई देशों में उनके बयानों को भ्रमित करने वाला और तथ्यहीन बताया जा रहा है।