पेड़ धूप में और बेटी दुःख में हमेशा साथ देती है – डॉ. जंगजीत सिंह

14 मई, 2025 Fact Recorder

स्वास्थ्य विभाग भ्रूण हत्या जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने को लेकर गंभीर

श्री आनंदपुर साहिब, 14 मई, 2025 Fact Recorder

सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. स्वपंदीप कौर के निर्देशानुसार, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जंगजीत सिंह की अगुवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीरतपुर साहिब के अंतर्गत गांव खमेड़ा और मथुरा में आज ‘ममता दिवस’ के अवसर पर पीएनडीटी एक्ट को लेकर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई और खुलकर विचार-विमर्श हुआ।

डॉ. जंगजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह पेड़ हमें धूप से बचाने के लिए हमेशा छाया देते हैं, उसी तरह एक बेटी भी मां-बाप के दुःख में सहारा बनती है। उन्होंने विस्तार से बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मिशन को हम तभी पूरा कर सकते हैं जब बेटी माँ की कोख में सुरक्षित होगी, इस दुनिया में जन्म लेगी और उसकी अच्छी परवरिश होगी।

उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है और लड़कियाँ हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कानून के तहत गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जानकारी लेना एक कानूनी अपराध है, जिसके लिए सख्त सज़ाएं निर्धारित हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लिंग निर्धारण करने वाले केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई हेतु पीसी और पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज होने पर फर्जी मरीज़ को एक लाख रुपये और सूचना देने वाले को पचास हजार रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की गई है। इस एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नई एमटीपी रजिस्ट्रेशन, जेएसएसके योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करना आदि भी शामिल हैं। जो भी इस एक्ट का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हेल्थ इंस्पेक्टर बलवंत राय ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने नारी को समाज में सर्वोच्च स्थान दिया है। इसलिए हम तभी उनके सच्चे वारिस कहलाएंगे जब हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे और इस समाज से कन्या भ्रूण हत्या जैसे कलंक को जड़ से खत्म करेंगे।

इस मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में शामिल थे: रानो (सीएचओ), रजनी देवी, जसवीर कौर (एएनएम), नरेश कुमार (मल्टीपर्पज़ हेल्थ वर्कर), आंगनवाड़ी वर्कर नरेश कुमारी, राज रानी, अमनदीप कौर (सीएचओ), बलजीत कौर (एएनएम), बलजीत सिंह (मल्टीपर्पज़ हेल्थ वर्कर), आशा वर्कर आशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर रेनू बाला और अनुप कौर आदि।