11 March 2025: Fact Recorder
चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। इस बार यात्रा रूट पर हर चेकपोस्ट पर विभाग के प्रवर्तन दल तैनात रहेंगे। नियम तोड़कर यात्रा करने आने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रीन परमिट की प्रक्रिया पिछले साल की तरह ऑनलाइन ही रहेगी।
परिवहन विभाग ने इस बार सार्वजनिक यात्रा वाहनों में GPS डिवाइस लगाने की प्रक्रिया को और तेज़ कर दिया है। यात्रा के दौरान विभाग के कर्मचारी चेकपोस्टों के अलावा यात्रा मार्ग पर भी मुस्तैद रहेंगे। विधिविरुद्ध वाहनों पर लागू नियमों के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
चालकों के लिए नए नियम – पहाड़ी मार्ग पर चलाने के लिए पास करनी होगी परीक्षा
हर साल की तरह, दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी वाहनों के ड्राइवरों को पहाड़ी मार्गों पर चलाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें एक लिखित और प्रायोगिक परीक्षा पास करनी होगी, जिसमें ड्राइविंग कौशल, सड़क सुरक्षा नियम और पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जो ड्राइवर पहली बार परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा।
सीएम के सख्त आदेश – लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंध पूरे किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।
चेकिंग प्वाइंट्स
विकासनगर-यमुनापुल मार्ग, बाड़वाला, भद्रकाली, तपोवन, कुठालगेट और सोनप्रयाग पर टैक्सी, मैक्सी, मिनी बस और अन्य व्यापारिक वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
इस बार GPS डिवाइस लगाने की योजना को और भी सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि हर वाहन की निगरानी की जा सके। परिवहन विभाग ने ग्रीन परमिट की प्रक्रिया ऑनलाइन रखने का फैसला भी किया है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।












