11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस तबादला सूची में एक आईपीएस अफसर को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है, जबकि दो अन्य अधिकारियों की तैनाती बदल दी गई है।
जारी आदेशों के मुताबिक, IPS नीलांबरी जगदाले को DIG फरीदकोट रेंज की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह DIG काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह DIG लुधियाना रेंज और SSP चंडीगढ़ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
इसके साथ ही तरनतारन के SSP दीपक पारिक का तबादला कर उन्हें AIG SSOC मोहाली नियुक्त किया गया है। उनकी जगह IPS रवजोत ग्रेवाल को तरनतारन का नया SSP बनाया गया है।
नीचे जारी आदेश की कॉपी देखी जा सकती है।