मानसा, 11 जुलाई 2025 –Fact Recorder
पंजाब डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलवंत सिंह, आई.ए.एस. की अगुवाई में जिला मानसा के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों — 96-मानसा, 97-सर्दूलगढ़, 98-बुढ़लाडा — में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) को मतदाता सूची और चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-उपमंडल मजिस्ट्रेट मानसा और सर्दूलगढ़, श्री काला राम कांसल, पी.सी.एस. द्वारा 96-मानसा क्षेत्र के बी.एल.ओज़ को 3 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक बचत भवन, मानसा में प्रशिक्षण दिया गया, जबकि 97-सर्दूलगढ़ के बी.एल.ओज़ को 13 जुलाई 2025 तक बी.डी.पी.ओ. कार्यालय झुनीर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-उपमंडल मजिस्ट्रेट बुढ़लाडा, श्री गगनदीप सिंह, पी.सी.एस. द्वारा 98-बुढ़लाडा के बी.एल.ओज़ को 7 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं), बुढ़लाडा में प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण 50-50 बी.एल.ओज़ के बैच में कराया गया। इस सत्र में जिला मानसा के कुल 645 बी.एल.ओज़ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी और मास्टर ट्रेनरों द्वारा इस प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूचियों में सुधार, अपडेट, घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, मतदाता पहचान पत्र, डिजिटल तकनीक का उपयोग, चुनाव प्रक्रिया के दौरान भरने वाले प्रपत्र, बी.एल.ओ. ऐप, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप आदि कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के समापन पर बी.एल.ओज़ के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया और एक असेसमेंट टेस्ट भी लिया गया। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी बी.एल.ओज़ को निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।