मैक्सिको में भीषण विमान हादसा: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ निजी प्लेन, सात लोगों की मौ/त

मैक्सिको में भीषण विमान हादसा: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ निजी प्लेन, सात लोगों की मौ/त

16 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: मध्य मैक्सिको में एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया है। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि विमान के टकराते ही आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के समन्वयक एड्रियान हर्नांडेज़ के अनुसार, यह दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुई, जो टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका जा रहा था। तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने आपात लैंडिंग का फैसला लिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान एक फुटबॉल मैदान पर उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह पास की एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें आसपास के इलाकों तक फैल गईं।

विमान में कुल आठ यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। हादसे के कई घंटे बाद तक सात शव बरामद किए जा सके। मौके पर पहुंचे दमकल और राहत-बचाव दलों ने आग पर काबू पाया और इलाके को सुरक्षित किया।

सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा।