करनाल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार 63 वर्षीय व्यक्ति की जा/न ली, चालक फरार

करनाल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार 63 वर्षीय व्यक्ति की जा/न ली, चालक फरार

09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  करनाल-यमुनानगर मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात घीड़ पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें 63 वर्षीय यशपाल की मौके पर ही मौ/त हो गई। हादसे के समय यशपाल अपनी पत्नी और देवर के साथ शेरगढ़ टापू से करनाल की ओर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी ई-स्कूटी पुलिया पर पहुंची, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यशपाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से श/व को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ/त घोषित कर दिया।

मृ/तक की पत्नी निर्मला और देवर संवर पाल पीछे चल रहे थे और उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। निर्मला की शिकायत पर थाना कुंजपुरा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआई हरविश कुमार के अनुसार, चालक की तलाश जारी है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।