हिमाचल में मूसलधार बारिश का कहर: पनारसा, टकोली और नगवाईं में बाढ़, गाड़ियां बहीं, घरों में पानी-मलबा घुसा

हिमाचल में मूसलधार बारिश का कहर: पनारसा, टकोली और नगवाईं में बाढ़, गाड़ियां बहीं, घरों में पानी-मलबा घुसा

17 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने जैसे हालात, कई जगह फ्लैश फ्लड              मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड पर पनारसा, टकोली और नगवाईं में रविवार को अचानक बाढ़ आने की घटनाएं हुईं। भारी बारिश से पहाड़ों से मलबा बहकर हाईवे पर आ गया, जिससे कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा और मार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया।

औट तहसील के सारानाला क्षेत्र में नाले के उफान से फोरलेन निर्माण कंपनी का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया। यहां काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है।

प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। एएसपी मंडी सचिन हिरेमठ ने पुष्टि की कि फ्लैश फ्लड से कई स्थानों पर संपर्क बाधित हुआ है, लेकिन अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।