Tohana: Thieves Strike Under-Construction House, Steal Rs 50,000 Worth Equipment | टोहाना में निर्माणाधीन मकान में सामान चोरी: बिजली की तारें और औजार ले गए चोर; 50 हजार से ज्यादा का नुकसान – Tohana News

टोहाना के वार्ड 18 में प्रीत अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन मकान से चोर 50 हजार रुपए का सामान चुराकर ले गए। मकान मालिक सुखविंदर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना 18 मार्च की रात करीब 10 बजे की है। दो-तीन चोर मकान में घुसे। उन्होंने वहां से 6 बिजली की तारों के बंडल और 3 बंडल फिटिंग तारें चुराईं। इसके अलावा ग्राइंडर, 2 हैड कट्टर, औजार, हैम्मर और पेच मशीन भी ले गए।

सुखविंदर ने बताया कि वह पुराना मकान तोड़कर नया बना रहे हैं। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में चोरों द्वारा खाली व निर्माणधीन मकानों को निशाना बना रहे जिसके चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।

ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती हैa]लेकिन आरोपियों की पहचान न होने के चलते वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर रह जाते है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर फूल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू के दी है, फूल सिंह ने आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है ताकि चोरों को काबू किया जा सके।