![]()
टोहाना में हनुमान जयंती कार्यक्रम की जानकारी देते पुजारी
टोहाना के हिसार रोड स्थित बालाजी मंदिर में आज (शनिवार को) भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक परमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
।
पुजारी घनश्याम शर्मा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई। कार्यक्रम में 108 महिलाओं ने थाली वादन किया। बालाजी को शहद की घुट्टी पिलाने के बाद 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। विशेष बात यह रही कि न्यूजीलैंड और कनाडा से आए भक्तों ने भी भोग लगाया। भजन कलाकारों ने संकीर्तन के माध्यम से बालाजी की महिमा का गुणगान किया।
इसी अवसर पर शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी के बालाजी मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक कलाकार सोनू शर्मा ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘मेरी राम जी से राम राम कहना’, ‘बालाजी का डंका बाज रहा है’ और ‘मेरी मां बनभौरी वाली तेरी मौज कर देगी’ जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।












