15/April/2025 Fact Recorder
फतेहाबाद जिले के टोहाना के रामनगर क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने जींद जिले के नरवाना के गांव फुलियां कलां निवासी अमित कुमार पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन
रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी 10 मार्च को सुबह साढ़े 3 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गई। परिवार ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर जांच की तो इस दौरान उन्हें पता चला कि अमित कुमार उनकी बेटी को ले गया है।
पिता ने बताया कि जब वे आरोपी के परिवार से मिले, तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी आरोपी की गिरफ्त में है और उसकी जान, माल या इज्जत को खतरा हो सकता है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवती की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
