8/April/2025 Fact Recorder
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 8 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 12वीं पास
- मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के सभी पार्ट I,II एंव III में पास और सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए, बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
- जनरल मेडिकल ऑफिसर : एमसीआई एनएमसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री।
- ड्रेसर : 10वीं पास या संघ या बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सीएमडी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- डेंटिस्ट : भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 21 वर्ष
- सामान्य वर्ग के पुरुष : 37 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग की महिला : 40 वर्ष
- एससी, एसटी : 42 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम के बेसिस पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी :
पद के अनुसार 9,300 – 34,800 रुपए प्रतिमाह
फीस :
- सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 600 रुपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 150 रुपए
- आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार के स्थायी निवासी) : 150 रुपए
- राज्य से बाहर के उम्मीदवार : 600 रुपए
एग्जाम पैटर्न :
- एग्जाम में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
- प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
- एग्जाम की टाइम लिमिट 2 घंटे होगी।
- इसमें कुल 100 अंक होंगे।
- एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
- एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
ऐसे करें आवेदन :
- होमपेज पर “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में 733 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, एग्जाम से सिलेक्शन
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर 2025 के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.kgmu.org जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 मई तय की गई है।
गुजरात में 1139 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 15 अप्रैल से शुरू आवेदन, एज लिमिट 40 साल
गुजरात पंचायत सेवा सिलेक्शन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क सहित 1139 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई तय की गई है।