लुधियाना में आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गुरु नानक देव भवन में सरकारी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

19 March 2025: Fact Recorder

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज लुधियाना पहुंच रहे है। इससे पहले भी वह 2 दिन लुधियाना में ही थे। आज मान फिरोजपुर रोड स्थित गुरु नानक देव भवन में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। यहां वह सरकारी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेगे।

भगवंत मान समारोह में करीब 1 घंटा रुकेगे। बता दें हल्का पश्चमी में जल्द उपचुनाव होने जा रहे है। इस कारण अक्सर अब सीएम और आप की सीनियर लीडरशिप लुधियाना में ही डेरा लगाने की तैयारी में है। पिछले 2 दिनों में शहर के समस्त विधायकों से भी मान और केजरीवाल ने बैठक की।

इनडोर स्टेडियम में आप लीडरशिप के द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया था। रैली में स्पष्ट रूप से सरकार ने नशों के खिलाफ एक्शन लेने का ऐलान किया ।