सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और दवा बिल्कुल मुफ्त: डॉ. रणबीर सिंह
श्री आनंदपुर साहिब, 05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Health Desk: मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है।
भारी बरसात के कारण छतों, पार्कों और खाली पड़े बर्तनों में जमा पानी डेंगू मच्छरों की पैदावार को तेज कर देता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सब डिवीजनल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. बलविंदर कौर के निर्देशों पर स्वास्थ्य निरीक्षक बलवंत राय और टीम द्वारा इलाके में डेंगू जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है और इसके लक्षण 3–4 दिन बाद सामने आते हैं। अगर समय पर इलाज न हो तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
डॉ. रणबीर सिंह और डॉ. सूरज ने लोगों को जानकारी दी कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों और जोड़ों में दर्द, उल्टी, भूख कम लगना, कमजोरी और ब्लड प्रेशर की समस्या शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और दवाइयां बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं।
बलवंत राय ने कहा कि गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करने के लिए मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर समझा रहे हैं कि “Friday is a Dry Day”, यानी हर शुक्रवार घरों में जमा पानी को बदलें, कूलर साफ करें और छतों पर टूटे-फूटे बर्तन न फेंकें ताकि उनमें पानी जमा न हो और मच्छर न पनपें।