09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी 4’ की शूटिंग की खत्म, फ्लॉन्ट किए एब्स – फिल्म 5 सितंबर 2025 को होगी रिलीज बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने आज सोशल मीडिया पर ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने शानदार एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाइगर ने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े कुछ बिहाइंड-द-सीन शॉट्स भी साझा किए।
टाइगर ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “और आखिरकार यह खत्म हो गया… आप सभी के प्यार और इस फ्रेंचाइजी को इतनी दूर तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी फिल्म में इतना खून बहाया होगा। यह फिल्म आपके लिए है। #4 जल्द आ रही है।”
टाइगर की इस पोस्ट पर उनकी मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट किया, “पहले दिन पहला शो और फिर कम से कम दस बार और!” वहीं, उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, “ये तो अगले स्तर का है… इंतजार नहीं कर सकती!” फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए, एक यूज़र ने लिखा, “मैं 11 साल से टाइगर श्रॉफ का फैन हूं, लव यू भाई!” एक अन्य ने कहा, “आपकी धमाकेदार वापसी का बेसब्री से इंतजार है।”
‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले हुआ है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 18 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी और अब इसका रैप-अप हो चुका है। ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की यह चौथी किस्त एक बार फिर दर्शकों के लिए दमदार एक्शन और इमोशन का मेल लेकर आ रही है।