मंडी में भारी बारिश से तीन की मौ*त, HRTC बसें बहीं और बस अड्डा डूबा

मंडी में भारी बारिश से तीन की मौ*त, HRTC बसें बहीं और बस अड्डा डूबा

16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 15 सितंबर से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने का अनुमान जताया था, लेकिन बीती रात बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपा दिया। सबसे ज्यादा तबाही मंडी जिले में देखने को मिली, जहां धर्मपुर में बहने वाली सोनखड्ड उफान पर आ गई और बस स्टैंड के साथ-साथ आसपास के इलाके को जलमग्न कर दिया।

मंडी में तबाही का मंजर
रात करीब 11 बजे से शुरू हुई बारिश आधी रात के बाद इतनी तेज हो गई कि लोग घरों से निकलकर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। पानी तेजी से घरों और दुकानों में घुसा और कई जगह लोगों को छतों पर चढ़कर जान बचानी पड़ी। धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह से डूब गया। वहां खड़ी HRTC की कई बसें और निजी वाहन पानी में बह गए। यहां तक कि बस स्टैंड की निचली मंजिल पूरी तरह डूब गई और बसों का केवल ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था।

करीब 150 बच्चों वाला एक हॉस्टल भी पानी से घिर गया। बच्चों ने ऊपरी मंजिलों पर जाकर खुद को सुरक्षित किया। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें रातभर मौके पर जुटी रहीं। हालांकि किसी बड़े जानी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन एक दुकानदार के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

शिमला में भूस्खलन
राजधानी शिमला भी भारी बारिश से प्रभावित हुआ। हिमलैंड इलाके में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ, जिससे सड़क पर भारी मलबा और पेड़ गिर पड़े। छह गाड़ियां इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। छोटा शिमला की ओर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। जेसीबी और मजदूरों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सड़क बहाल करने में समय लगेगा।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से नदियों और खड्डों के किनारे न जाने की अपील की है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कई जगहों पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है।