Three motors stolen village Jhajjar badli goyla klan police fir farmer crime update | झज्जर के दो गांव से तीन मोटर चोरी: चोर किसानों को बना रहे निशाना, खेत में लगी मोटरें हो रही गायब – Jhajjar News

किसान के खेत से मोटर चोरी के बाद खाली पंप।

झज्जर में फिर चोर गिरोह ने दो गांव के किसानों के खेतों में सेंध लगाकर तीन मोटरें चोरी करने का मामला सामने आया है। गिरोह पकड़े जाने के बाद भी चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही। लगातार किसानों के खेतों से पानी की मोटरें गायब हो रही हैं। चोरी हुई मोटरों की श

जिले के गांव गोयला कला में शनिवार की रात को दो किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों ने तीन मोटरें चुरा ली हैं। पुलिस को दी शिकायत में सोमबीर ने बताया कि जब वह शनिवार की सुबह खेत में गया तो वहां पर उसकी मोटर नहीं मिली जिसे कोई अनजान व्यक्ति चुरा ले गया है।

वहीं जिले के गांव खेड़ी जट्‌ट निवासी प्रदीप के खेत से भी पानी की दो मोटरें चोरी हुई हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसका खेत गांव गोयला कला के क्षेत्र में पड़ता है। वहां पर उसने दो पानी की मोटरें लगा रखी हैं जो कि शनिवार को सुबह खेत जाने पर वहां से मोटरें गायब मिली हैं।

पुलिस पकड़ चुकी चोर गिरोह

झज्जर जिले के गांवों में किसानों के खेतों से मोटर चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन एक गांव में चोरी की घटना सामने आती है। इसी माह में पुलिस ने एक मोटर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए महिला सहित 7 को पकड़ा था। अब फिर से बादली क्षेत्र के गांव में किसानों के खेतों में सेंध मारी शुरू हो गई।