Hindi English Punjabi

Maha Kumbh में चाय बेच लखपति बना ये शख्स, एक महीने में कमाए इतने रुपये

13 Feb 2025: Fact Recorder

Maha Kumbh: महाकुंभ में वायरल हुआ चाय वाला एक महीने में ही लखपति बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान हैं।

महाकुंभ ने कई लोगों को सोशल मीडिया स्टार बना दिया। फिर चाहे मोनालिसा हो या आईआईटी बाबा। अब एक महाकुंभ से एक चायवाला वायरल हो गया है। उसने एक महीने में ही लाखों रुपये कमा लिए हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सनसनी मच गई। संगम नगरी प्रयागराज में चाय बेच-बेचकर वो फेमस हो गए हैं। वो न तो कोई बुजुर्ग इंसान हैं और न ही बच्चे बल्कि एक जवान लड़का है जिसने खुद बताया कि वो हर रोज चाय बेचकर कितने रुपये कमा लेते हैं। आइए आप भी जान लीजिए और देख लीजिए वीडियो वरना आपको लगेगा की हम ऐसे ही हवा में बात कर रहे हैं।

मेले में घूम-घूमकर प्रजापत बेचते हैं चाय

प्रजापत ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- कुंभ मेले में चाय बेचते हुए। आप देख सकते हैं कि वीडियो क्लिप में वो लड़का एक छोटी सी गाड़ी पर चाय बेच रहा है। उसने बताया कि उसे किसी ने बोला की यहां चाय बेच लो, मैंने काम शुरू किया तो वो बिकने लगी। उन्होंने बताया कि वो सुबह से दोपहर तक मेले में घूम-घूमकर चाय बेचते हैं, साथ में पानी की बोतल भी बेचते हैं।

चाय बेच रोजाना कमा लेते हैं हजारों

प्रजापत ने बताया कि वो पहले सुबह से दोपहर तक चाय बेचते हैं। एक चाय का रेट 10 रुपये होता है, जिसे लोग खुशी से पीते हैं। चाय के साथ ही वो पानी भी बेचते हैं जिसे काफी लोग खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद वो थोड़ा आराम करते हैं और फिर शाम को फिर से चाय-पानी बेचते हैं। आमदनी की बात भी करते हुए प्रजापत ने बताया कि वो रोजाना सात हजार रुपये कमा लेते हैं, जिनमें से 5 हजार का मुनाफा होता है।

वायरल वीडियो पर आ रहे कमाल के रिएक्शन

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- पहले सरकार को टैक्स देना पड़ेगा क्या? दूसरे ने लिखा- भाई मैं भी आ रहा हूं साथ देने दोनों मिलकर काम करेंगे। तीसरे पूछा- भाई किराए का क्या हिसाब है। एक अन्य ने लिखा- भाई मैं भी आ रहा हूं चाय बेचने। इसी तरह के और भी बहुत से कमेंट आए हैं।