07 मई, 2025 Fact Recorder
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भावुक प्रतिक्रिया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का नाम ही अपने आप में एक मजबूत और भावनात्मक संदेश है — “ये एक पर्सनल लेवल का बदला था। सेना ने ये दिखा दिया कि हम अपने शहीदों को कभी नहीं भूलते।” ऐशन्या ने आगे कहा कि जब उन्होंने ऑपरेशन का नाम सुना तो उनका दिल भर आया। “सिंदूर सिर्फ एक प्रतीक नहीं है, ये एक पत्नी के प्यार और बलिदान की पहचान है। सेना ने इस नाम से ये जताया कि हम हर पत्नी के आंसुओं का हिसाब रखते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते हुए ऐशन्या ने कहा, “आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे पति का बलिदान बेकार नहीं गया। मोदी जी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद हर शहीद की पत्नी रखती है। ये सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, हर भारतीय के दिल की आवाज़ है।”