एस.सी. विद्यार्थियों के लिए मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण कोर्स का तीसरा बैच 1 दिसंबर से

एस.सी. विद्यार्थियों के लिए मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण कोर्स का तीसरा बैच 1 दिसंबर से
RECORDER - 1

होशियारपुर, 17 नवंबर 2025 Fact Recorder 

Punjab Desk:  पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी विकास मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह खुड्डियां की अगुवाई में तथा डेयरी विकास विभाग, पंजाब के निदेशक कुलदीप सिंह जस्सोवाल के निर्देशों के तहत विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए दो सप्ताह का मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 1 दिसंबर से डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास हरवंत सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुग्धारू पशुओं की खरीद, देखभाल, खुराक, नस्ल-सुधार, प्रबंधन और वैज्ञानिक तरीके से विपणन जैसी नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा।

पात्रता:

  • अनुसूचित जाति के पुरुष/महिला

  • आयु: 18 से 55 वर्ष

  • न्यूनतम शिक्षा: पाँचवीं पास

  • ग्रामीण पृष्ठभूमि होना अनिवार्य

इच्छुक उम्मीदवार 29 नवंबर तक डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कार्यालय, मिनी सचिवालय, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 439 में अपना आधार कार्ड, योग्यता प्रमाणपत्र और एस.सी. प्रमाणपत्र लेकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

योजना के लाभ:

  • प्रशिक्षण उपरांत 3500 रुपये वजीफा

  • 2, 5 या 10 दुग्धारू पशुओं की खरीद पर 33% वित्तीय सहायता

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
फोन: 01882-220025, 9872277136