14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: रेलवे स्टेशन पर गैं*गरेप केस: तीसरा आरोपी गुलाब सिंह गिरफ्तार, तीनों को आज कोर्ट में करेगी पेश एसआईटी
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के डिब्बे में 24 जून की रात हुई गैं*गरेप की वारदात में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने रविवार शाम तीसरे आरोपी गुलाब सिंह, निवासी सोनीपत, को गिरफ्तार कर लिया है। गुलाब सिंह की गिरफ्तारी पहले पकड़े गए आरोपियों भजनलाल और शिवम से हुई पूछताछ के आधार पर हुई।
एसआईटी ने गुलाब सिंह की तलाश के लिए कुरुक्षेत्र, अंबाला, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली में आठ टीमों को रवाना किया था। आखिरकार रविवार को उसे दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गुलाब सिंह ने अपराध में शामिल होने की बात कबूल की है।
आज कोर्ट में होगी पेशी
तीनों आरोपियों—भजनलाल, शिवम और अब गुलाब सिंह—को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां एसआईटी गुलाब सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। वहीं भजनलाल और शिवम का दो दिन का रिमांड भी आज समाप्त हो रहा है।
जांच में जुटी एसआईटी, और भी आरोपियों की तलाश जारी
एसआईटी अब अन्य फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। एसपी जीआरपी अंबाला नीतिका गहलौत के अनुसार, “तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना का पृष्ठभूमि
घटना पानीपत के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ हुई, जब वह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन के डिब्बे में थी। वहीं कुछ लोगों ने मिलकर उससे सामूहिक दु*ष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।