करनाल में दरवाजा तोड़कर घर में धुसे चोर कीमती सामान, जेवर सहित मोबल लेकर हुए फरार, पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिसl

9/April/2025 Fact Recorder

चोरों द्वारा तोड़े गए अलमारी के ताले।

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-9 चौकी क्षेत्र के शक्तिपुरम में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां पर कल रात करीब 1:05 बजे 6 अज्ञात लोग एक मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए। अंदर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया और फिर कीमती जेवर, मोबाइल, कपड़े और स

वारदात के समय मकान मालिक मौके पर नहीं था और पड़ोसी ने इसकी सूचना दी। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 331(4) और 305 BNS की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।

गुरुग्राम में रहते हैं शिकायतकर्ता

मकान मालिक दिव्य श्रीवास्तव ने बताया कि वे मूल रूप से करनाल के शक्तिपुरम स्थित मकान नंबर 287 के निवासी हैं लेकिन फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर 67ए स्थित टॉवर-11 पिरामिड अर्बन होम्स की 1404 नंबर फ्लैट में रह रहे हैं। कल रात उन्हें पड़ोसी से फोन पर सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। वह मौके पर मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने एक मित्र को भेजा। मित्र ने मौके पर पहुंचकर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और मकान का मुआयना कराया।

देखा दरवाजा टूटा और सामान बिखरा पड़ा था

दिव्य श्रीवास्तव देर रात जब अपने घर पहुंचे तो पाया कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का सारा सामान बाहर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि उनके भाई के दो मोबाइल फोन, दो अंगूठियां, एक पर्स और कुछ कपड़े गायब हैं। इतना ही नहीं, पूजा घर से चांदी के सिक्के और दो-एक ग्राम के सोने के सिक्के भी चोरी कर लिए गए थे।

जेवरात निकालने के बाद खाली पड़े बैग व उनके बॉक्स।

जेवरात निकालने के बाद खाली पड़े बैग व उनके बॉक्स।

पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया

मामले की जांच अब पुलिसकर्मी अरविंद को सौंपी गई है। SHO मनोज ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।