30 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: राखी पर दिखना है सबसे खास? रवीना टंडन के इन स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन राखी का त्योहार नज़दीक है और अगर आप इस दिन सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस रवीना टंडन के फैशन से कुछ टिप्स ज़रूर लें। 90 के दशक में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वालीं रवीना आज भी अपने स्टाइल और ग्रेस से लोगों का ध्यान खींचती हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और फोटोशूट्स इस बात का सबूत हैं कि क्लास और एलिगेंस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते।
यहां हम आपके लिए रवीना टंडन के कुछ ऐसे शानदार और ट्रेंडी लुक्स लेकर आए हैं, जो राखी जैसे पारंपरिक मौके पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं:
1. साड़ी विद केप या श्रग
अगर आप ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ केप या श्रग ट्राई करें। इससे आपका आउटफिट न सिर्फ अलग लगेगा, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बनेगा। साड़ी के साथ हेयरस्टाइल को भी खास बनाएं—स्लीक बन या कर्ली ओपन हेयर, दोनों ही इस लुक पर खूब फबेंगे।
2. शरारा सूट
त्योहारों के मौके पर शरारा सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। रवीना टंडन की तरह अगर आप कलरफुल और हैवी शरारा सूट कैरी करें, तो आप स्टाइल में किसी से पीछे नहीं रहेंगी। इसके साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग चोकर पहनें और बालों को कर्ल करके खुला छोड़ दें।
3. हल्के रंग का अनारकली सूट
अगर आप कुछ एलीगेंट और ग्रेसफुल पहनना चाहती हैं, तो लाइट कलर का अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके साथ ब्राइट कलर का दुपट्टा कैरी करें—जैसे आइवरी सूट के साथ रेड या पिंक दुपट्टा। हेयरस्टाइल में स्लीक बन बनाएं और विवाहित महिलाएं माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाकर पारंपरिक लुक को पूरा करें।
4. सिंपल कुर्ता-पैंट सेट
अगर आप कुछ हल्का, कंफर्टेबल और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो सिंपल कुर्ता और स्ट्रेट पैंट एक बढ़िया विकल्प है। इस लुक को खास बनाने के लिए बालों में क्रिंपिंग करके हाई पोनीटेल बनाएं, पैरों में हील्स पहनें और कानों में छोटे स्टड्स या टॉप्स कैरी करें।
5. शरारा विद शॉर्ट कुर्ती
युवाओं में इस लुक का खूब क्रेज है। शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनें और अपने लुक में एक्स्ट्रा चार्म लाने के लिए एक मैचिंग या हैवी बेल्ट कैरी करें। ये लुक न सिर्फ फैशनेबल है बल्कि फेस्टिव वाइब्स को भी पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट करता है।
6. इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप पारंपरिक आउटफिट्स से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न लुक जैसे धोती स्टाइल स्कर्ट और कुर्ती ट्राई करें। यह फ्यूज़न लुक आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगा। हेयरस्टाइल में स्लीक बन या कर्ली ओपन हेयर दोनों ही इस पर अच्छे लगते हैं।