Hindi English Punjabi

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 5 झटकों ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, खिताब जीतने का टूटेगा सपना!

6 Feb 2025: Fact Recorder

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। इस बार कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 खिलाड़ियों ने टीम की टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को करने होंगे 5 बदलाव

कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियल ऐलान करके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोट लग गई थी। जिसके चलते ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं है। जहां कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं तो वहीं हेजलवुड पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में इन पांच खिलाड़ियों की जगह किसको मौका मिलता है?