कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, फाजिल्का
फाजिल्का, 16 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: फाजिल्का ज़िले में इस समय बाढ़ की कोई आशंका नहीं है और ज़िला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। ज़िलावासियों को किसी भी प्रकार की घबराहट या अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। यह जानकारी ज़िला उपायुक्त श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू ने देते हुए बताया कि संभावित बाढ़ से निपटने हेतु अब तक दो उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें ज़िले में राहत एवं बचाव कार्यों की समुचित तैयारी सुनिश्चित की गई है। आवश्यक संसाधन और उपकरण प्रशासन के पास उपलब्ध हैं।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आज एनडीआरएफ द्वारा जो मॉक ड्रिल की गई है, उसका वर्तमान में किसी बाढ़ के खतरे से कोई लेना-देना नहीं है। यह एनडीआरएफ की वार्षिक अभ्यास योजना का हिस्सा है, जो हर वर्ष की जाती है, ताकि आपदा प्रबंधन एजेंसियों को बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में राहत कार्यों की पूर्व तैयारी करवाई जा सके। इस ड्रिल को बाढ़ की किसी तात्कालिक स्थिति से जोड़ कर न देखा जाए।
उन्होंने बताया कि ड्रेनेज विभाग को पहले से निर्देश दे दिए गए हैं कि हरीके हेडवर्क्स या डैमों से यदि जल स्तर बढ़ता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को समय रहते दी जाए, जिससे आम जनता को भी अग्रिम सूचना देकर आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।
ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री गुरवीर सिंह सिद्धू ने भी बताया कि फिलहाल किसी डैम से सतलुज नदी में पानी नहीं छोड़ा गया है। यह केवल वर्षा का जल है। मुहार जमसेर गांव में भी दरिया का पानी नहीं आया है, बल्कि खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर लिया है और विभाग पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है। लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।