Hindi English Punjabi

Stock Market में आज इन 5 शेयरों में एक्शन की है पूरी संभावना, बड़ी खबरों से मिलेगा बूस्ट!

5

18 Feb 2025: Fact Recorder

Stocks to Watch: कल शेयर बाजार कारोबार के आखिरी घंटे में कुछ बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयर रेड से ग्रीन जोन में आ गए। आज भी कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं।

शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसका असर आज उनके स्टॉक्स की चाल पर पड़ सकता है। कल मार्केट के हाल की बात करें, तो बाजार आखिरी घंटे में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। भले ही बढ़त मामूली रही हो, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल रंग का साथ छोड़ने में कामयाब रहे।

Reliance Industries

मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग लिस्ट में पहले स्थान पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की यह उपलब्धि इसलिए खास है, क्योंकि पहली कोई भारतीय कंपनी इस प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग में टॉप 3 में शामिल हुई है। रिलायंस ने लिस्ट में Apple को भी पीछे छोड़ दिया है। कल कंपनी का शेयर बढ़त के साथ 1,225.45 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 0.34% चढ़ा है।

Zomato

इस फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। ज़ोमैटो ने एक AI पावर्ड कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म Nugget लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि नगेट नो-कोड AI से लैस सपोर्ट सिस्टम है, जो टेक्निकल एक्सपर्टिज की आवश्यकता के बिना कस्टमर सर्विस ऑटोमेटिक करने में सक्षम बनाता है। कल कंपनी के शेयर उछाल के साथ 218.83 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर 20.86% नीचे आ चुका है।

Paytm

पेटीएम ने JanNivesh के लिए SBI म्यूचुअल फंड के साथ साझेदारी की है। JanNivesh SIP में 250 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। यह योजना खासतौर पर छोटे निवेशकों और पहली बार निवेश करने वालों के लिए बनाई गई है। कल Paytm के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 737.75 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर 25.30% नीचे आ चुका है।

ABB India

ABB के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56% बढ़कर 528.4 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, कंपनी की आय 22% उछाल के साथ 3,364.9 करोड़ रुपये रही है। सोमवार को कंपनी का शेयर नुकसान के साथ 5,250.65 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि इस साल अब तक इसमें 24.22% की गिरावट आ चुकी है।

SBI Cards and Payment

एसबीआई कार्ड ने कल मार्केट बंद होने के बाद बताया कि वह अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड देगी। SBI कार्ड का शेयर कल करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 850.90 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि इस साल अब तक इसने 25.54% की मजबूती हासिल की है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।