टीम इंडिया पर जुर्माना लगाने वाले अंपायर का वीडियो वायरल, च्यूइंग गम चबाने का तरीका देख चौंके फैंस

टीम इंडिया पर 92 रन का ‘जुर्माना’ लगाने वाले ने ऐसे चबाया च्यूइंग गम, देखकर आएगी घिन,

04 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: हैरी ब्रूक ने खेली 111 रन की धमाकेदार पारी, टीम इंडिया को ‘92 रन का जुर्माना’… लेकिन गम चबाने के अंदाज़ ने मचा दी हलचल!
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार सिर्फ अपनी बैटिंग की वजह से नहीं, बल्कि च्यूइंग गम चबाने के अजीब अंदाज़ के कारण भी। ओवल टेस्ट के दौरान उनकी विस्फोटक पारी के साथ-साथ उनका च्यूइंग गम स्टाइल भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ब्रूक ने भारत को दिए ‘92 रन के नुकसान’
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने सिर्फ 98 गेंदों में 111 रन ठोक दिए। उन्होंने 113+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की, 14 चौके और 2 छक्के जड़े। इस पारी ने इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी, लेकिन एक खास मौका ऐसा भी था जो भारतीय टीम के लिए भारी साबित हुआ।

दूसरी पारी के 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ब्रूक ने हुक शॉट खेला, जिसे बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने कैच कर लिया। लेकिन जश्न मनाने के दौरान सिराज का पैर बाउंड्री लाइन पार कर गया, जिससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया। तब उनका स्कोर 19 रन था — यहीं से उन्होंने 92 रन और जोड़ दिए, जो भारत के लिए ‘जुर्माने’ जैसे साबित हुए।

च्यूइंग गम चबाने का अजीब तरीका बना मज़ाक का विषय
ब्रूक की पारी के साथ ही एक और चीज़ कैमरे में कैद हो गई—च्यूइंग गम चबाने का उनका अजीब तरीका। ड्रिंक ब्रेक के दौरान ब्रूक ने गम को मुंह से निकालकर अपने कान पर चिपका दिया, और खेल शुरू होते ही उसे फिर से उठाकर मुंह में रख लिया। यह दृश्य इतना असामान्य था कि कमेंट्री बॉक्स में भी इसकी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर फैंस कहने लगे—”ऐसे कोई च्यूइंग गम चबाता है भला?”

मैच का हाल
टेस्ट मैच अपने आखिरी दिन में प्रवेश कर चुका है। भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट की ज़रूरत है, जबकि इंग्लैंड को 35 रन और बनाने हैं। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है, लेकिन ब्रूक की पारी भारत पर भारी पड़ सकती है।