05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: अमेरिका जाने का सपना जल्द ही कई और देशों के नागरिकों के लिए अधूरा रह सकता है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने संकेत दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन मौजूदा ट्रैवल बैन को 19 देशों से बढ़ाकर 30 से अधिक देशों तक विस्तार देने की तैयारी में है। हालांकि उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि किन नए देशों को इस सूची में शामिल किया जाएगा।
फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम “द इन्ग्राहम एंगल” में नोएम ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार अलग-अलग देशों का मूल्यांकन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई देश अपने नागरिकों की पहचान की पुष्टि अमेरिका के साथ साझा नहीं कर सकता या उनकी सरकार स्थिर नहीं है, तो ऐसे देशों के नागरिकों को अमेरिका आने देना सुरक्षा जोखिम हो सकता है।
इससे पहले रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप प्रशासन 36 और देशों पर ट्रैवल बैन लगाने पर विचार कर रहा है। यह कदम ठीक उस घटना के बाद तेज हुआ जब वॉशिंगटन डी.सी. में एक अफगान नागरिक द्वारा गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड सदस्य घायल हुए थे। इसके बाद ट्रंप ने तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले प्रवासन पर स्थायी रोक लगाने का भी वादा किया था।
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में 12 देशों पर पूरी तरह प्रतिबंध और 7 देशों पर आंशिक पाबंदियां लगाई थीं। प्रशासन का कहना है कि यह कदम विदेशी आतंकवादियों और सुरक्षा खतरों से अमेरिका की रक्षा के लिए जरूरी है। यह प्रतिबंध न सिर्फ प्रवासियों पर बल्कि पर्यटक, छात्र और बिजनेस यात्रियों जैसे गैर-प्रवासियों पर भी लागू होते हैं।
ट्रैवल बैन का विस्तार दुनिया के कई देशों के लिए अमेरिका यात्रा को और चुनौतीपूर्ण बना सकता है और इसका सीधा असर वैश्विक आवाजाही, छात्रों और बिजनेस सेक्टर पर दिख सकता है।













