मंडी, 01 जनवरी 2026 Fact Recorder
Himachal Desk: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजेश धर्माणी 02 जनवरी, 2026 को दोपहर बाद 12.00 बजे नेरचौक पहुंचेंगे, जहां वे डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक के वार्षिक-सह-पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नेरचौक के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के उपरांत सायंकाल को वे घुमारवीं के लिए प्रस्थान करेंगे।











