किसानों से फसल के अवशेष को आग न लगाने की अपील
श्री हरगोबिंदपुर साहिब/बटाला, 27 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर श्री आदित्य उप्पल के सख्त निर्देशों के तहत ‘पराली प्रोटेक्शन फोर्स’ की टीम गांव बाघे, माड़ी बुच्चियां और शकालां पहुंची और किसानों से फसल की पराली को आग न लगाने की अपील की।
एस.डी.एम. बटाला विक्रमजीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के तहत सब-डिवीजन बटाला में तैनात ‘पराली प्रोटेक्शन फोर्स’ की टीमें पूरी मुस्तैदी से गांवों में जा रही हैं। वे किसानों, पंचों, सरपंचों और गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर पराली न जलाने और उसके उचित प्रबंधन के लिए प्रेरित कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि सिविल और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने ग्रामीणों को माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए पर्याप्त कृषि मशीनरी उपलब्ध है, फिर भी यदि कोई किसान फसल के अवशेष जलाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि ‘पराली प्रोटेक्शन फोर्स’, जिसमें सिविल और पुलिस अधिकारी शामिल हैं, रोजाना गांवों में दौरे कर रही है और पूरे सीजन के दौरान पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पराली प्रबंधन के लिए आवश्यक कृषि मशीनरी उपलब्ध करवाई गई है और उसकी मैपिंग भी की जा चुकी है। यदि किसी किसान को पराली प्रबंधन हेतु मशीनरी की आवश्यकता है, तो वह जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01874-266376 पर संपर्क कर सकता है। संबंधित किसान को गांवों में तैनात नोडल/क्लस्टर अधिकारियों द्वारा आवश्यक कृषि मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी।













