नगर निगम कार्यालय स्थित सेवा केंद्र सुबह 8 से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा : एडीसी

पटियाला, 16 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk:अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ईशा सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला नगर निगम कार्यालय में स्थित सेवा केंद्र अब आम लोगों की सुविधा को देखते हुए सुबह बजे से लेकर शाम बजे तक लगातार 12 घंटे खुला रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि जो लोग दिन के समय अपने कार्यस्थल या अन्य कारणों से सेवा केंद्र नहीं आ पाते थेवे अब सुबह या शाम के समय आकर अपनी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इससे आम नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस बढ़ाए गए समय का पूरा लाभ लें और किसी भी जानकारी के लिए सीधे सेवा केंद्र से संपर्क करें।

इस अवसर पर जिला आई.टी. मैनेजर रॉबिन सिंह ने बताया कि सेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन और राजस्व विभाग सहित कुल 26 विभागों की 440 से अधिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें ऑनलाइन फर्दलर्निंग लाइसेंसआधार कार्डजन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रजातिआयनिवास प्रमाण पत्रविवाह प्रमाण पत्रपेंशन संबंधित सेवाएंआयुष्मान कार्ड आदि शामिल हैं। इस प्रकार के प्रावधानों से वे लोग जो नौकरीव्यवसाय या कार्यालयों में कार्यरत हैंवे भी दफ्तर के समय के बाद इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।