तेज बारिश में घर की छत ढही, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

तेज बारिश में घर की छत ढही, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: बिहटा गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज बरसात के बीच एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे मां और उसके दो छोटे बच्चे मलबे में दब गए। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला।

घायलों की पहचान 35 वर्षीय सुखविंद्र, उसकी आठ वर्षीय बेटी अमनीत और चार वर्षीय बेटे समरीक के रूप में हुई। पहले इन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कैंट के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गांव के नंबरदार परमार के अनुसार, हादसे के समय परिवार अपने कमरे में बैठा था कि अचानक छत का गाटर टूट गया और सब मलबे में दब गए। इस दौरान घर का सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बरसात से बचाव के लिए फिलहाल घर पर तिरपाल डाल दी गई है। सूचना मिलने पर साहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।