होशियारपुर, 8 नवंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk: विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज शनि देव मंदिर से अलमारीवाला चौक तक जाने वाली मेटल सड़क के रिपेयर और रिसर्फेसिंग कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य लगभग 10.53 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है।
विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि होशियारपुर शहर के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और हर गली, मोहल्ले व वार्ड की जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती हैं, और इनका बेहतर होना लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।
ज़िम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जनहित के कार्यों को गति दे रही है। शहर में सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, पार्कों के विकास और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं और हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
विधायक ने लोगों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग दें ताकि होशियारपुर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा सके।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद लवकेश ओहरी, अनुराग सूद, वरिंदर शर्मा, सुमेश सोनी, जोगिंदर सिंह राजा, नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।













