मेसी के ‘जादुई पैर’ की कीमत ने सबको चौंकाया, 74 अरब रुपये का है बीमा

मेसी के ‘जादुई पैर’ की कीमत ने सबको चौंकाया, 74 अरब रुपये का है बीमा नई दिल्ली। फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का हालिया भारत दौरा फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। नई दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। इस दौरे के दौरान भले ही मेसी मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन उनसे जुड़ी एक खबर ने खेल जगत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं—उनके बाएं पैर की कीमत। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी के बाएं पैर का बीमा करीब 900 मिलियन डॉलर (लगभग 74 अरब रुपये) का है। यह रकम इतनी बड़ी है कि तुवालू, नाउरू, पलाउ जैसे कई छोटे देशों की सालाना जीडीपी भी इससे कम है। यही वजह है कि मेसी का बायां पैर दुनिया के सबसे महंगे ‘स्पोर्ट्स एसेट्स’ में गिना जाता है। दिल्ली में दिखा क्रिकेट-फुटबॉल का संगम अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट भेंट किया। यह पल भारतीय खेल इतिहास के यादगार लम्हों में शामिल हो गया। मैच क्यों नहीं खेले मेसी? कई फैंस के मन में सवाल रहा कि भारत दौरे पर मेसी ने कोई प्रदर्शनी मैच क्यों नहीं खेला। इसका कारण भी उनका भारी-भरकम इंश्योरेंस है। दरअसल, इतनी बड़ी बीमा राशि के चलते मेसी सिर्फ आधिकारिक मैचों में ही खेलने का जोखिम उठाते हैं। अनौपचारिक या प्रदर्शनी मुकाबलों में चोट लगने की स्थिति में बीमा कवर नहीं मिलता, जिससे करोड़ों का नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि भारत दौरे पर मेसी ने फैंस से मुलाकात की, सम्मान स्वीकार किया, लेकिन मैदान पर उतरने का जोखिम नहीं लिया। फिर भी उनके ‘जादुई पैर’ की चर्चा ने इस दौरे को ऐतिहासिक बना दिया।

17 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का हालिया भारत दौरा फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। नई दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। इस दौरे के दौरान भले ही मेसी मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन उनसे जुड़ी एक खबर ने खेल जगत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं—उनके बाएं पैर की कीमत।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी के बाएं पैर का बीमा करीब 900 मिलियन डॉलर (लगभग 74 अरब रुपये) का है। यह रकम इतनी बड़ी है कि तुवालू, नाउरू, पलाउ जैसे कई छोटे देशों की सालाना जीडीपी भी इससे कम है। यही वजह है कि मेसी का बायां पैर दुनिया के सबसे महंगे ‘स्पोर्ट्स एसेट्स’ में गिना जाता है।

दिल्ली में दिखा क्रिकेट-फुटबॉल का संगम
अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट भेंट किया। यह पल भारतीय खेल इतिहास के यादगार लम्हों में शामिल हो गया।

मैच क्यों नहीं खेले मेसी?
कई फैंस के मन में सवाल रहा कि भारत दौरे पर मेसी ने कोई प्रदर्शनी मैच क्यों नहीं खेला। इसका कारण भी उनका भारी-भरकम इंश्योरेंस है। दरअसल, इतनी बड़ी बीमा राशि के चलते मेसी सिर्फ आधिकारिक मैचों में ही खेलने का जोखिम उठाते हैं। अनौपचारिक या प्रदर्शनी मुकाबलों में चोट लगने की स्थिति में बीमा कवर नहीं मिलता, जिससे करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

यही वजह है कि भारत दौरे पर मेसी ने फैंस से मुलाकात की, सम्मान स्वीकार किया, लेकिन मैदान पर उतरने का जोखिम नहीं लिया। फिर भी उनके ‘जादुई पैर’ की चर्चा ने इस दौरे को ऐतिहासिक बना दिया।