‘मोहब्बत की ताकत बारूद से कहीं ज्यादा’: फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ का मोशन पोस्टर जारी, जानें रिलीज डेट

28 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  साल 2023 में रिलीज होकर जबरदस्त चर्चा और सफलता हासिल करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का सीक्वल अब दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ लेकर आ रहे हैं, जिसका मोशन पोस्टर बुधवार को जारी कर दिया गया। मोशन पोस्टर एक बार फिर दिल दहला देने वाली और गंभीर कहानी की झलक देता है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।

पोस्टर में कुछ युवतियों के चेहरे नजर आते हैं, जिन पर डर, पीड़ा और खौफ साफ झलक रहा है। माथे पर लगा तिलक धुलता हुआ दिखता है और चेहरे पर चोट के निशान कहानी की भयावहता को और गहरा कर देते हैं। इसके साथ टैगलाइन दी गई है— ‘जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां’, जो फिल्म के भावनात्मक और संवेदनशील पहलू की ओर इशारा करती है।

फिल्म का टीजर 30 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा, जबकि ‘द केरल स्टोरी 2’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है। फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।

गौरतलब है कि पहली फिल्म में केरल की तीन युवतियों की कहानी दिखाई गई थी, जिन्हें प्रेम के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन से जोड़ने का आरोप दिखाया गया था। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने बड़ी सफलता हासिल की थी। अब सीक्वल में मेकर्स एक नई और और भी गहरी कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं।