27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: लुधियाना में नीले ड्रम से मिली ला*श का रहस्य गहराया, पुलिस ने शुरू की ड्रम निर्माता कंपनियों से पूछताछ पंजाब के लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक नीले प्लास्टिक ड्रम से मिली लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी न तो मृतक की पहचान हो पाई है और न ही आरोपी या हत्या के पीछे की कोई ठोस कड़ी पुलिस के हाथ लगी है। अब इस रहस्यमयी मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक नया कदम उठाया है — ड्रम बनाने वाली कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है ताकि अपराध की कोई कड़ी सामने आ सके।
घटना शेरपुर चौक के पास एक खाली प्लॉट में सामने आई, जब लोगों को तेज़ दुर्गंध आई और उन्होंने प्लास्टिक के नीले ड्रम पर ध्यान दिया। ड्रम के अंदर प्लास्टिक का बोरा लपेटा हुआ था, जिसे हटाने पर एक व्यक्ति की ला*श मिली। श*व की हालत बेहद खराब थी और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। मृ*तक के हाथ-पैर और गले पर रस्सी बंधी हुई थी।
सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और श*व को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह शक है कि मृ*तक एक प्रवासी मजदूर हो सकता है, जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है।
पुलिस अब ड्रम के जरिए अपराधी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लुधियाना में नीले प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली करीब 42 कंपनियां हैं, जिनसे पुलिस एक-एक करके पूछताछ कर रही है। यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस विशेष प्रकार के ड्रम की आपूर्ति हाल के दिनों में किन-किन जगहों पर हुई थी, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद है कि ड्रम के स्रोत से हत्या की गुत्थी जल्द सुलझ सकेगी। तब तक इलाके में दहशत और रहस्य का माहौल बना हुआ है।