कुछ ही देर में शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, विराट कोहली लगाएंगे ‘ट्रिपल सेंचुरी’

2 March 2025: Fact Recorder

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (2 फरवरी) दोपहर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के लिए दोनों के बीच संघर्ष होगा। इस मैच में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक बनाया था। इसके अलावा विराट कोहली अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वो इस मैच में भी धमाल करेंगे। आइये जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट:

IND vs NZ: विराट कोहली को मिलेगा गिफ्ट

दुबई में विराट कोहली अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद होंगी। वह दुबई पहुंच गई हैं। विराट के भाई भी उनके साथ दुबई पहुंचे हैं।