26 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: टीम इंडिया से बाहर किए गए करुण नायर का बल्ला बोला, रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में कर्नाटक और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। कुछ महीने पहले टीम इंडिया में वापसी करने वाले नायर को एक सीरीज के बाद ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने दमदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान फिर खींच लिया।
कर्नाटक की टीम जब 65 रन पर चार विकेट खोकर मुश्किल में थी, तब नायर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 163 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। लंच तक वह 140 रन बनाकर नाबाद थे और उनकी बदौलत कर्नाटक ने 300 रन का आंकड़ा पार किया।
नायर के लिए यह पारी खास इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उस दौरे पर वह 8 पारियों में केवल एक बार ही अर्धशतक बना सके थे। अब रणजी में लगातार दो बड़ी पारियां (73 और 140*) खेलकर उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीदें फिर जगा दी हैं।