ई-केवाईसी न करवाने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन होगी बंद
मंडी,12 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने जानकारी दी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे 15 नवम्बर तक अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लें, अन्यथा उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन इस त्रैमास (अक्तूबर से दिसम्बर) से रोक दी जाएगी।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र लाभार्थी अपने निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने और अपनी पेंशन निर्बाध रूप से प्राप्त करते रहने के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।













