होशियारपुर, 14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब सरकार के भाषा विभाग, पटियाला के निदेशक जसवंत सिंह ज़फर के मार्गदर्शन और जिला भाषा कार्यालय, होशियारपुर के नेतृत्व में जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, रेलवे मंडी (बालिकाएं) में शानदार तरीके से किया गया।
यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई —
‘ੳ’ वर्ग (छठी से आठवीं कक्षा तक),
‘ਅ’ वर्ग (नवीं से बारहवीं तक)
और ‘ੲ’ वर्ग (स्नातक स्तर तक)।
जिलेभर से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाषा विभाग के शोध अधिकारी डॉ. जसवंत राय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में पंजाबी साहित्य, संस्कृति, भाषा, व्याकरण, भूगोल और धार्मिक विरासत के प्रति जागरूकता और गहरी समझ विकसित करना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने भाषा विभाग द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
प्रधानाचार्य राजन अरोड़ा, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अपने विरसे और संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने के लिए भाषा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के भविष्य और आगामी परीक्षाओं में भी सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लें।
क्विज़ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —
‘ੳ’ वर्ग में:
पहला स्थान – जबराज सिंह (जी.एम.ए. स्कूल)
दूसरा स्थान – किशुनक (सैंडल वुडलैंड ओवर्सीज़ स्कूल)
तीसरा स्थान – पीहू (एस.डी. गर्ल्स स्कूल)
‘ਅ’ वर्ग में:
पहला स्थान – शिवानी कौर (जी.एम.ए. स्कूल)
दूसरा स्थान – गुरप्रीत कौर (सेकेंडरी स्कूल, कोटला नौध सिंह)
तीसरा स्थान – पायल (सेकेंडरी स्कूल, खड़कां)
‘ੲ’ वर्ग में:
पहला स्थान – मनदीप कौर (सरकारी कॉलेज, तलवाड़ा)
दूसरा स्थान – मुस्कान (दशमेश गर्ल्स कॉलेज, मुक़ेरियां)
तीसरा स्थान – मनप्रीत कौर (दशमेश गर्ल्स कॉलेज, मुक़ेरियां)
विजेता विद्यार्थियों को क्रमशः 1000 रुपये, 750 रुपये और 500 रुपये की नकद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाषा विभाग की ओर से प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, लेक्चरर संजीव अरोड़ा, वरिंदर निमाणा, जसविंदर सिंह, सुरजीत सिंह और डॉ. रंजीत सिंह (मुखी, इतिहास विभाग, सरकारी कॉलेज होशियारपुर) को पुस्तक सेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर जसविंदर सिंह ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह, लाल सिंह, बबीता रानी, वीना कुमारी, मंजीत अरोड़ा, भूपिंदर कौर, शिवानी शर्मा, जसवीर कौर, पुष्पा रानी सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।