09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: बारिश में ढहा मकान, परिवार ने भागकर बचाई जान; सारा सामान मलबे में दबा, आर्थिक मदद की मांग चरखी दादरी जिले के खेड़ी सनवाल गांव में मंगलवार देर रात तेज बारिश के दौरान एक मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य जाग रहे थे और समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, मकान के दो कमरे पूरी तरह ढह गए और घर का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पीड़ित भूप सिंह ने बताया कि रात के समय तेज बारिश के चलते बिजली गुल हो गई थी। बारिश थमने के बाद वह, उनकी पत्नी कृष्णा, बेटा सुरेंद्र और पुत्रवधू घर में जाग रहे थे। इसी दौरान एक कमरे से कुछ गिरने की आवाज आई। जब तक वे कुछ समझ पाते, एक कमरा ढह चुका था। परिवार तुरंत आंगन की ओर भागा, तभी दूसरा कमरा भी गिर गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दब गया। रातभर परिवार मलबे से सामान निकालने की कोशिश करता रहा। सुबह गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की। भूप सिंह ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे इस संकट से उबर सकें।