02 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, योगदान और कल्याण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार योजना’ के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह योजना समाज सेवा, कला, खेल, बहादुरी और सामाजिक संस्थाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों और संगठनों को सम्मानित करने के लिए शुरू की गई है।
इन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
योजना के अंतर्गत निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे—
शतवर्षीय पुरस्कार
श्रेष्ठ माता पुरस्कार
शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार
आजीवन उपलब्धि पुरस्कार
वरिष्ठ पेंटर, मूर्तिकार, संगीतकार एवं खिलाड़ी
श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार
श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन (NGO)
श्रेष्ठ वृद्धाश्रम
श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र
पुरस्कार राशि का विवरण
कला एवं खेल श्रेणी
प्रथम पुरस्कार: ₹50,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹30,000
तृतीय पुरस्कार: ₹20,000
संस्थागत श्रेणियां (पंचायत, एनजीओ आदि)
प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹75,000
तृतीय पुरस्कार: ₹50,000
आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी विभाग के अनुसार, इच्छुक वरिष्ठ नागरिक एवं संस्थाएं अपनी उपलब्धियों से संबंधित प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेजों सहित 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव को मिलेगा सम्मान प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, सेवा और समाज में योगदान को सम्मान देना है, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।













